Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ लॉन का झांसा देकर ठगे 10800 रुपये,पीड़ित ने दर्ज करवाई थाने में शिकायत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 29/09/2020.श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास निवासी राकेश बिहानी के साथ फ़ोन पर माइंड वास् करके लॉन देने का झांसा देकर 10800/- की ठगी हो गई ठग का मोबाइल नम्बर 7044405133 नाम लोकेस एम बताया गया और 50000/- का लोन देने का झांसा दिया और 10800/- पहले जमा करने का बोला जिस पर राकेश बिहानी ने sbi ac 37230565512 पर जमा करा दिए फ़िर 12600/- और मांगे तो राकेश बिहानी के कान खुल गए और पैसा देने से मना कर दिया फ़िर अपराधी ने फोन नहीं उठाया


यह ठगी होने पर राकेश बिहानी ने आज सूचना युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ को दी युवा मोर्चा अध्यक्ष ने तुरन्त प्रभाव से गम्भीरता दिखाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सीआई वेदपाल श्योराण के पास राकेश बिहानी के साथ गए और ठगी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की इस दौरान सीआई वेदपाल श्योराण ने इस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए उपरोक्त नम्बर पर जांच करवाई तो नम्बर का लोकेशन बंगाल का बताया जा रहा है । सीआई साहब ने इसकी उचित जांच करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है और राकेश बिहानी को कहा की आगे से ध्यान रखे, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश ने मीडिया में सूचना देते हुए लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की ठगी किसी के साथ भी हो सकती है कृपया सचेत रहे जागरूक रहे यह सूचना सार्वजनिक रूप से लोगों को मालूम होनी चाहिए जिससे किसी अन्य के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।

error: Content is protected !!