श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 अगस्त 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सूडसर गांव से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने की खबर…
सूडसर के 10 नोनिहालो का एक साथ SSC GD में हुआ सलेक्शन।
SSC GD का रिजल्ट आते ही गांव में खुशियों का माहौल है एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जशन ।
अपने गांव और अपने माता-पिता तथा गुरुजनों और समाज का किया नाम रोशन गांव में अलग-अलग माध्यम से मिल रही है बधाईयां और शुभकामनाएं।
गांव के मांगीलाल स्वामी ने बताया देवीलाल खोड, ललिता सारण, रणजीत खोड, अशोक खोड, कपिल भादू,सुनील खोड, सुरेंद्र जाखड़, रामकरण जाखड़, प्रेम भादू, सांवरमल भादू, का हुआ चयन।
स्वामी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। स्वामी ने बताया कि चयनित हुए सभी प्रतिभागी किसान वर्ग से हैं और 4 एक परिवार से और 2 एक परिवार से ही है।
भारतीय सेना में सेवा देने को लालायित थे और अब गर्व महसूस कर रहें है। पूरा गांव और क्षेत्र से इन सभी प्रतिभागियों को बधाईयां मिल रही है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।