Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली खबर…सूडसर के होनहारों ने कर दिखाया कमाल SSC GD में एक साथ 10 चयनित हुवे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 अगस्त 2023।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सूडसर गांव से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने की खबर… 

सूडसर के 10 नोनिहालो का एक साथ SSC GD में हुआ सलेक्शन।

SSC GD का रिजल्ट आते ही गांव में खुशियों का माहौल है एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जशन ।

अपने गांव और अपने माता-पिता तथा गुरुजनों और समाज का किया नाम रोशन गांव में अलग-अलग माध्यम से मिल रही है बधाईयां और शुभकामनाएं।
गांव के मांगीलाल स्वामी ने बताया देवीलाल खोड, ललिता सारण, रणजीत खोड, अशोक खोड, कपिल भादू,सुनील खोड, सुरेंद्र जाखड़, रामकरण जाखड़, प्रेम भादू, सांवरमल भादू, का हुआ चयन।
स्वामी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। स्वामी ने बताया कि चयनित हुए सभी प्रतिभागी किसान वर्ग से हैं और 4 एक परिवार से और 2 एक परिवार से ही है।

भारतीय सेना में सेवा देने को लालायित थे और अब गर्व महसूस कर रहें है। पूरा गांव और क्षेत्र से इन सभी प्रतिभागियों को बधाईयां मिल रही है।

error: Content is protected !!