Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

डॉ. विवेक माचरा के घेराव पर जैसलसर जीएसएस कार्मिक हुआ एपीओ, माचरा ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 अगस्त 2023। पिछले काफी दिनों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसानो को बिजली समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। कम वोल्टेज, ट्रिपिंग और बिजली की कमी तो थी ही लेकिन विभागीय कार्मिकों द्वारा भी उन्हें परेशान किया जा रहा था।

रालोपा नेता विवेक माचरा द्वारा किसानोंकी समस्याओं को हर मंच पर उठाया जा रहा है, चाहे जीएसएस घेराव हो, बिजली विभाग एक्सईएन घेराव हो, बीकानेर में मुख्य अभियंता का घेराव हो या फिर क्षेत्र के किसानों के लिये उपखण्ड कार्यालय पर पड़ाव हो, माचरा हर मोर्चे पर किसानों के साथ खड़े है। डॉ माचरा का कहना है कि विगत लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर जीएसएस पर कार्यरत सरकारी कार्मिक सतीश का किसानों के प्रति अव्यवहारिक रवैए से परेशान किसानों को आज राहत मिली है। माचरा ने बताया कि  किसानों के साथ पूरी बिजली – पूरे वोल्टेज के लिए चीफ ऑफिस बीकानेर का घेराव किया और किसानों के साथ इस विकट हालात में गलत व्यवहार करने वाले कार्मिक को हटाने की मांग रखी। जिस पर राजस्थान के तकनीकी निदेशक मदनगोपाल मेघवाल के आदेशों की पालना में अधीक्षण अभियंता ने तत्काल कार्मिक को एपीओ किया । डॉ विवेक माचरा ने कहा कि सत्ता चाहे किसी की भी हो किसानों का शोषण करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा ।

error: Content is protected !!