Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जाखड़ पहुंच रहे है गांव गांव, किसानों के साथ कर रहे चौपाल, दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 अगस्त 2023। भारतीय किसान संघ के बैनर तले तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में गांवों में किसान ग्राम चौपाल यात्रा का सिलसिला आज दूसरी दिन भी जारी रहा। गांव इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर हीरावतान, इंदपालसर सांखलान, हथाणा जोहड़, इंदपालसर बड़ा ,धर्मास, नोसरिया, मिंगसरिया, बाड़ेला, धनेरू, बरजांगसर, केऊ पुरानी, केऊ नई और रीड़ी गांव में सभाएं की और गांवों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। भारतीय किसान संघ के अपना संस्थान के तहत गांवों में पेड़-पौधे बांटे गए और अच्छे पर्यावरण का संदेश दिया गया। आज की यात्रा में किशनलाल जाखड़, भैराराम जाखड़, अजीत सिंह, चेतन राम मेघवाल, मुन्नीराम जाखड़, रामूराम नैण साथ में रहे।

error: Content is protected !!