Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पूर्व विधायक किसनाराम नाई की भाजपा में वापसी के लिए सेन समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला भाजपा नेताओं से

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पूर्व विधायक को पार्टी मे फिर से शामिल करने के लिए आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेन समाज राजस्थान का प्रतिनिधि मण्डल जयपुर पहुंचा। सेन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी ने बताया कि पूर्व विधायक किशनाराम नाई को भाजपा में फिर से शामिल करने की मांग का ज्ञापन लेकर प्रतिनिधि मण्डल श्रवणकुमार नाई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भारतीय सेन समाज, सुनील गहलोत, राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणी सेना, गोपाल नाई पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजलदेसर, वृतिका सेन, सुखदेव सेन, भैरूलाल सेन, कमल सेन, रामेश्वर सेन, रामराज सेन, विरेन्द्र सेन, मांगीलाल सेन की ओर से भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व विधायक किशनाराम नाई को भाजपा में ससम्मान पुनः शामिल करने, मूल ओबीसी से आने वाले नाई समाज को भाजपा प्रदेश टीम में उचित प्रतिनिधित्व देने व विधान सभा चुनाव में भाजपा से कम से कम दो टिकट नाई समाज को देने की मांग की है।

ज्ञापन में राष्ट्रीय सेन समाज राजस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा नाई समाज को 1 भी सीट पर नहीं दी गई थी जिसके कारण नाई समाज में भाजपा के प्रति लगाव कम हुआ है। पूरे राजस्थान में नाई समाज का वोट 3 प्रतिशत है जो लगभग 95 प्रतिशत भाजपा को वोट करता आ रहा है लेकिन भाजपा प्रदेश टीम में नाई (सैन समाज) को किसी मोर्चा व मूल भाजपा में कही भी पदाधिकारी नही बनाया जा रहा है जिसके कारण नाई समाज में भाजपा के प्रति निराशा का भाव है जिसका नुकसान आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में होने की पूरी संभावना है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नाई (सैन समाज ) को भाजपा में उचित सम्मान दिलवाते हुए अपनी टीम में स्थान देवें व आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 2 विधानसभा की टिकिट नाई (सैन समाज) को दिलवाने की बात कही है।

 

error: Content is protected !!