श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 अगस्त 2023
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के आज विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले हुए।ओम प्रकाश प्रजापत सी बी ई ओ ने बताया कि महिला वर्ग टैनिस बॉल क्रिकेट में कल लिखमीसर उतरादा की टीम ने जालबसर की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीता और टीम ब्लॉक स्तर पर विजेता बनी।आज हुए मुकाबलों में महिला वर्ग में फुटबॉल में सुरजनसर ने अपना मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।फुटबॉल पुरुष वर्ग में मोमासर,पूनरासर, जोधासर, लिखमादेसर, डेलवां,उदरासर विजयी हुए।कबड्डी पुरुष वर्ग में देराजसर, बरजांगसर,समंदसर,सुरजनसर,लिखमीसर दिखनादा, उदरासर, रिड़ी और कितासर बीदावतान तथा महिला वर्ग में तोलियासर, लखासर, कल्याणसर नया,जैसलसर, बाना, उदरासर, लिखमादेसर, पूनरासर, देराजसर और रिड़ी की टीम विजयी होकर अगले राउंड में पहुँची।क्रिकेट पुरुष वर्ग में समंदसर,ठुकरियासर, बापेउ, जालबसर,गुसाईसर बड़ा, जाखासर, जैसलसर, लिखमीसर उत्तरादा, लिखमीसर दिखनादा, पूनरासर, जोधासर, मोमासर, आडसर, टेऊ,सोनियासर मिठीया और बेनिसर की टीम अपने मैच जीतकर अगले राउंड में पहुँची।रस्साकस्सी महिला वर्ग में धर्मास, लखासर,राजेडू,रिड़ी, समंदसर विजेता रहे।खोखो महिला वर्ग में कल्याणसर नया, समंदसर व लखासर की टीमें विजयी होकर अगले राउंड में पहुँची।शूटिंगबॉल पुरुष वर्ग में कल्याणसर,शेरुणा, बिग्गा, बींझासर,बाना, सुरजनसर,तोलियासर, लखासर, बेनिसर व लिखमादेसर की टीम विजेता रही।वॉलीबॉल महिला वर्ग में राजेडू, लिखमीसर उत्तरादा, कितासर बीदावतान, सुरजनसर व पुरुष वर्ग वॉलीबॉल में बापेउ, सुरजनसर,लिखमीसर दिखनादा, लिखमीसर उत्तरादा, राजेडू, सोनियासर शिवदानसिंह और बिग्गाबास रामसरा की टीम विजयी होकर अगले राउंड में पहुँची।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।