Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक महिया ने किया ऊपनी में विकास कार्यो का लोकार्पण, ग्रामवासियों ने जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ विध गिरधारीलाल महिया ने आज क्षेत्र के गांव ऊपनी में 6 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण करके आमजन के सुपुर्द किया।

ऊपनी गांव स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ में विधायक महिया के प्रयासों से विभिन्न विकास कार्यों के अंतर्गत मॉडल स्कूल परिसर में 1 करोड़ 83 लाख की लागत से अत्याधुनिक बालिका छात्रावास, 1 करोड़ 30 लाख की लागत से प्राइमरी स्तर स्कूल का भवन एवं 7 लाख से साइंस लैब का निर्माण पूर्ण करवाया गया है।इस दौरान शिक्षा विभाग से सीबीईओ ओमप्रकाश, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य योगेश शर्मा और समसा के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने पेयजल व्यवस्था के लिए नए ट्यूबवेल निर्माण का आश्वासन दिया।विधायक महिया ने ऊपनी गांव में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संपन्न हुए 3 करोड़ से अधिक राशि के पेयजल कार्यों का भी उद्घाटन किया। ऊपनी गांव में 3 करोड़ 9 लाख की लागत से उच्च जलाशय, पंप हाऊस, स्वच्छ जलाशय, पाईपलाइन एवं 2 ट्यूबवेल का निर्माण संपन्न हुआ है। इस दौरान पीएचईडी के सहायक अभियंता बृज मोहन व कनिष्ठ अभियंता मनीष मौजूद रहे।लोकार्पण कार्यक्रम में ऊपनी गांव के ग्रामीणों ने विधायक महिया का साफा एवं फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर सोनियासर सरपंच नंदकिशोर बिहानी, सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच खिराजराम मेघवाल, टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, कल्याणसर पुराना सरपंच प्रतिनिधि ताजूरान नायक, पूर्व ज़िला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़ व समुद्रसिंह, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वर बाहेती, पार्षद हनुमान मेघवाल, मोहम्मद ताहिर, प्रहलाद भांभू, खेतनाथ सिद्ध, रामेश्वरलाल गोदारा, लक्ष्मणराम गोदारा, गणपतराम महिया, मामराज हरड़ू, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!