Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

युवा है भविष्य की धरोहर, इनका समर्थन एवं उत्साहवर्धन करे… : वृक्षमित्र घनश्यामदास स्वामी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 अगस्त 2023। आज के युवाओं के पास जो सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान है उसे वे अमल में लाने से नहीं चुकते। सोशल मीडिया इंटरनेट से वे एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। वे हम सब की खातिर एक बेहतर कल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पीढ़ी के युवा कला में दिलचस्पी लेते हैं। उन्हें सिर्फ देश ही नहीं विदेश की कलाओं, कलाकारों और अन्य समसामयिक विषयों की जानकारी रहती है। जितनी कुशलता से राजनीति के बारे में बात करते हैं उतनी ही चतुराई से अपनी फाइनेंसियल चीजों को हैंडल करते हैं। यह आगे आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचते हैं। किसी भी मंच पर अपने विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति करने से भी नही हिचकते। ग्लोबल वार्मिंग के बारे में सजग रहने से लेकर पर्यावरण रक्षा एवं इसके संरक्षण पर अमल करते हैं और इसके लिए प्रयासरत भी रहते है। बड़े बड़े उद्योग डेमोग्राफी को ध्यान में रखकर स्टेनेलेबल प्रैक्टिस अपना रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों को इको फ्रेंडली बना रहे हैं। प्रकृति प्रेमी भी है। ऐसा ही एक युवा दल कालुबास में सक्रियता से गौ सेवा और प्रकृति प्रेम से ओतप्रोत होकर कार्य कर रहा है।
पिछले दिनों धोलिया रोड़ पर स्थित खेलियों की सफाई करते हुए नजर आने वाले ये युवा इन दिनों बेसहारा गौ वंश के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं। घायल सांड को जैतासर गौचिकित्सा केंद्र पहुंचाना हो या कालू रोड वृक्षारोपण कार्य को धरातल पर उतारना हो या उन पेड़ो में पानी डालने का काम हो। हर जगह ये जोशीले युवा तैयार मिलेंगे।
मुझे गर्व है कि मैं ऐसे परोपकारी युवाओं के साथ काम कर रहा हूं।
प्रकृति के प्रति श्रद्धा रखने वाले आज वृक्षों में पानी डालने गए मेरे ये हीरो है… प्रदीप कुमार तिवाड़ी, ओमप्रकाश सारण, गोपाल सारस्वत, आशीष तावणियाँ, मुरली नाई, विनायक पारीक, आदित्य स्वामी, द्वारका स्वामी, रामकृष्ण स्वामी, नंदकिशोर स्वामी ।
इन भविष्य की धरोहर युवाओं का समर्थन एवं उत्साहवर्धन करें।
गोसेवार्थ आपका सहयोग एक गाय को कष्ट मुक्त जीवन दे रहा है और दे रहा है आने वाली पीढ़ियों को वृक्षों की सौगात अर्थात जीवनदायिनी प्रकृति का उपहार।

धन्यवाद

लेखक स्वयं एक वृक्षमित्र है।

error: Content is protected !!