श्रीडूंगरगढ़ लाइव 11 अगस्त 2023। क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर किसानो ने आज उपखण्ड कार्यालय में प्रदर्शन किया। उपखण्ड कार्यालय में क्षेत्र के गाँवो के सैंकड़ो किसानों ने उपखण्ड कार्यालय में पड़ाव डाला। रालोपा नेता विवेक माचरा ने किसानों के पड़ाव का नेतृत्व करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी। किसान संघ के तोलाराम जाखड़, भाजपा पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, भाजपा की लकेश चौधरी ने भी किसानों की आवाज़ उठाते हुए बिजली विभाग को आड़े हाथों लिया। बिजली विभाग के एएक्सएन भूराराम ने कहा कि बिजली विभाग के पास पर्याप्त बिजली ना होने के कारण बिजली वितरण नही हो सकता। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए बिजली उपलब्धता के आधार पर वितरण करने की बात कही।
भाजपा पार्षद विनोदगिरी गुसाई ने 6 घण्टे बिजली देने की मांग रखते हुए विभाग की मनमानी को रोकने की बात कही।
विवेक माचरा ने जब तक बिजली नही दी जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान किया। माचरा ने चीफ इंजीनियर से मोबाईल पर वार्ता करके निर्बाध रूप स्व बिजली देने की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन उग्र करने की बात कही।
किसान संघ के अध्यक्ष तोलाराम जाखड़ ने जब तक आदेश वापिस न लिया जाए तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
भाजपा नेती लकेश चौधरी ने जब तक 24 घण्टे सिंगल फेज लाइट नही देने पर उपखण्ड कार्यालय में ही बैठे रहने की बात कही।

गुसाईसर बड़ा, डेलवा,सेरूणा, बाना, ऊपनी, कल्याणसर, लिखमीसर, दुसारणा, इंदपालसर गाँवो से किसानो ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
किसानो का नेतृत्व करते हुए विवेक माचरा, पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, किसान संघ के तोलाराम जाखड़ और भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी मुकेश जाखड़ को ज्ञापन दिया।

किसानों और प्रशासन के बीच नही बनी सहमति
किसान संघर्ष समिति के डॉ विवेक माचरा, पार्षद विनोदगिरी गुसाई, किसान संघ के तोलाराम जाखड़, लकेश चौधरी और प्रशासन उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, एएक्सएन भूराराम, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा के बीच आधा घण्टे चली वार्ता में 24 घण्टे सिंगल फेज बिजली देने और 6 घण्टे 3 फेज बिजली देने पर अभी तक सहमति नहीं बनी।
डॉ माचरा ने कहा मांगे पूरी नही होने तक पड़ाव रहेगा जारी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।