श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 अगस्त 2023। कस्बे की श्रीमती नानू देवी चांडक आदर्श विद्या मंदिर में अपना संस्थान जोधपुर की बैठक में श्रीडूंगरगढ़ के प्रमुख समाजसेवी और भाजपा नेता, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ को श्रीडूंगरगढ़ इकाई का अध्यक्ष दायित्व दिया गया है। जाखड़ ने दायित्व मिलने के बाद सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि अपना संस्थान पर्यावरण के प्रति जागरूकता और वृक्षरोपण के उद्देश्य को लेकर सम्पूर्ण प्रान्त में 13 से 27 अगस्त तक जनचेतना यात्रा निकालेंगे। 12 अगस्त को शाम 5:30 पर बीकानेर जैन पीजी कॉलेज से बीकानेर जिले की यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा 27 अगस्त को श्रीकोलायतजी से होती हुई खेजड़ली की तरफ प्रस्थान करेगी। 23 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर पहुंचेगी जहाँ पर्यावरण चेतना सभा होगी और पर्यावरण क्षेत्र में कार्य करने वालो का सम्मान होगा। यात्रा क्षेत्र के अनेक गाँवो में पर्यावरण जनचेतना और संरक्षण का संदेश देगी। जाखड़ ने बताया कि आज जब सम्पूर्ण विश्व पर्यावरण परिवर्तन के कुप्रभावों से प्रभावित हो रहा है तो हमारा दायित्व बनता है कि हम इसके संरक्षण के प्रति जागरूक हो। जल्द ही श्रीडूंगरगढ़ इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।