Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ, पौधारोपण के साथ हरित राजस्थान का संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अगस्त 2023

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 का उद्घाटन समारोह आज राजकीय रूपा देवी मोहता खेल मैदान में श्री गिरधारी लाल महिया , विधायक श्री डूंगरगढ़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ मुकेश चौधरी ने की।10 बजे खेलो का उद्घाटन करते हुए विधायक गिरधारीलाल माहिया ने खेलो को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही तथा इस खेलो से प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्राप्त होने की बात कही।उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलवाते हुए कहा कि खेल में हार जीत की ज्यादा परवाह किए बिना खेल को खेल भावना से खेले।तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कुंदन देथा, CBEO ओमप्रकाश प्रजापत, माकपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती, नगरपालिका पार्षद रजत आसोपा , जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण नाई उपस्थित रहे । राजकीय बालिका उमावि की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत , राजस्थानी लोकनृत्य “घूमर” की शानदार प्रस्तुति , जयपुर पब्लिक स्कूल , श्री डूंगरगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा चक दे इंडिया गीत पर खेल विषयक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ucceo कार्यक्रम प्रभारी मनीष सैनी ने आप आयोजित खेलो के बारे में जानकारी दी, शाशी बजरंग पुनिया कुसुम चौधरी, संतोष शेखावत, राजुनाथ, राजाराम बाना ने व्यवस्थाएं संभाली। कार्यक्रम में राजू शर्मा व्याख्याता , राउमावि, बाना ने प्रभावी मंच संचालन किया।

श्रीडूंगरगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का हुआ कीतासर बिदावतान में शुभारंभ राजकीय उ. मा. विध्यालय में मुख्य अतिथि सरपंच साँवरमल मेघवाल , शेराराम नैण, मेघराज व्यास, ओमप्रकाश राव ,पृथ्वीराज व्यास, तिलोक व्यास ,इंद्रसिंह राठोड़, जमनाराम मेघवाल, दुर्गाराम मेघवाल,  प्रधानाध्यापक लोकेश जी मीणा की अध्यक्षता में किया गया ।समारोह का उद्घघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया । शाला अध्यापकों का ग्रामिणों द्वारा खेल के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया गया ।मंच संचालन अध्यापिका अनिता ने गर्मजोशी से बच्चों ओर गाँव के सभी नागरिकों का स्वागत किया ।

 

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम जेतासर मे राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेलों का हुआ शुभारम्भ

हरित राजस्थान का संकल्प

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सातलेरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पौधारोपण किया गया।ग्राम पंचायत जैसलसर के सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ की गरिमामय उपस्थिति में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार हर्षवाल की प्रेरणा से विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । जिसमें विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए । कार्यवाहक प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज के वातावरण में पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।नौरत मल शर्मा व्याख्याता ने विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों को अधिकाधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया तथा पेड़ पौधों की सुरक्षा करने का आह्वान करते हुए प्रत्येक नागरिक द्वारा अधिकाधिक पेड़ लगाने की अपील की।

error: Content is protected !!