Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ युवाओ ने रखी कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आगे मांग, दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ आज प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवागमन पर  तेजा मंदिर में भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल के नेतृत्व में युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ में शहीद ए आजम भगतसिंह की मूर्ति स्थापित करवा के भगतसिंह चौक बनवाने की मांग की , जिससे की श्रीडूंगरगढ़ के युवा जाति , धर्म से ऊपर उठकर भगतसिंह जी देशप्रेम की प्रेरणा ले सके । वार्ड न. 1 अंबेडकर कॉलोनी कालूबास में अधिकतर गरीब मजदूर परिवार निवास करते है जो की शादी विवाह जैसे सामाजिक कार्यों में महंगे भवन बुक न कर पाने के कारण यहां पर अंबेडकर कॉलोनी के युवाओं ने यहां अंबेडकर भवन की मांग की ताकि गरीब मजदूर परिवारो को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा वार्ड 1 में मेघवाल समाज के श्मशान भूमि की अधूरी चारदीवारी पूरी करवाने की मांग की ताकि इस भूमि का कोई कब्जा न कर सकें। इस दौरान वार्ड न 2 के वर्तमान पार्षद मंगतूराम मेघवाल , पूर्व पार्षद नानूराम मेघवाल , मदनलाल , लालाराम , रामरख , गिरधारी , राकेश , मांगीलाल , हनुमान , सुनील , विक्रम , कोजूराम आदि मौजूद रहे ।


error: Content is protected !!