Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का जगह जगह हुआ स्वागत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुनाथ प्रसाद सैनी ने भी किया डोटासरा का अभिनन्दन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 अगस्त 2023। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर जगह जगह उनका स्वागत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया। श्रीडूंगरगढ़ की सीमा पर यूथ कांग्रेस के नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीराम बाना द्वारा गुसाईसर बड़ा में स्वागत होने के बाद श्रीडूंगरगढ़ में ताल मैदान के सामने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मूलाराम भादू ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष का काफिला ज्यो ही श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार से निकला तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद रघुनाथ प्रसाद सैनी ने अपने प्रतिष्ठान पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। सैनी परिवार के तेजकरण सैनी और बलराम सैनी ने प्रदेशाध्यक्ष को माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी प्रदेशाध्यक्ष के साथ रहे।

error: Content is protected !!