Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पावरफुल चीजें जो किडनी को रखती हैं दुरुस्त, आज से ही खाना कर दें शुरू, मिलेंगे बेमिसाल फायदे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 अगस्त 2023। शरीर मे अंगो का खास महत्व है। इनमें गुर्दा यानी किडनी की भूमिका भी काफी अहम होती है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसी चीजों को डाइट में शामिल किया जाये। जो किडनी को सेहतमंद रखने में अच्छा रोल निभा सकती हैं।

बॉडी की ओवरऑल हेल्थ को बेहतर रखने में किडनी की भूमिका काफी खास होती है। ऐसे में किडनी को सेहतमंद रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए बहुत लोग पानी को ही एक मात्र जरिया मानते हैं, जबकि पानी की तरह की कुछ और चीजें (Foods good for kidneys) भी किडनी को स्वस्थ रखने में मददगार हो सकती हैं।

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना आपके गुर्दे की सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन पानी के अलावा भी कुछ चीजें ऐसी हैं जो किडनी की हेल्थ को बेहतर बनाने में कारगर हो सकती हैं। हालांकि जिस किसी को सीकेडी है या जो लोग डायलिसिस पर हैं, उनके लिए इन चीजों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है तो आइये मेडिकल न्यूज़ टुडे डॉट कॉम के अनुसार जानते हैं उन चीजों के बारे में जो किडनी को सेहतमंद रखने का काम करती हैं।

शकरकंद: किडनी को सेहतमंद रखने में शकरकंद अच्छी भूमिका निभा सकता है। दरअसल शकरकंद में पोटेशियम, विटामिन और खनिज होते हैं, जो शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करने और किडनी पर इसके प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन जिस किसी को सीकेडी है या जो डायलिसिस पर है उसको शकरकंद का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

पत्तेदार सब्जियां: पत्तेदार सब्जियों में भी पोटेशियम, विटामिन, फाइबर और खनिज काफी अच्छी मात्रा में होते हैं। साथ ही एंटी-ऑक्सीडेंट और यौगिक भी मौजूद होते हैं। इनका सेवन करना किडनी के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन किडनी सम्बन्धी किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे लोगों या डायलिसिस पर रहने वाले लोगों के लिए ये उपयुक्त नहीं हो सकते हैं।

डार्क बेरीज: किडनी को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और रास्पबेरी जैसी डार्क बेरीज का सेवन करना भी बेहतर हो सकता है। डार्क बेरीज कई तरह के पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट व यौगिकों से भरपूर होती है। ये शरीर में कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाने में मदद कर सकती है।

error: Content is protected !!