Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना, 15 अगस्त से होंगे वितरित,जिला कलेक्टर ने लिया पैकेजिंग कार्य का जायजा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 अगस्त 2023।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार देर शाम खारा स्थित एमवी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना के पैकेजिंग कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने खाद्य सामग्री की पैकिंग प्रक्रिया की जानकारी ली और इसमें मात्रा और गुणवत्ता बनाए रखने के साथ समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 15 अगस्त से जिले के 3 लाख से से अधिक परिवारों को प्रतिमाह फूड पैकेट दिए जाएंगे। इसमें चना दाल, सोयाबीन तेल, चीनी, नमक, धनिया, हल्दी और मिर्च निर्धारित मात्रा अनुसार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर ढिलाई ही नहीं हो। अधिकारी समय समय पर इसका मुआयना करें तथा राज्य सरकार के आदेशों की अक्षरक्षः पालना सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, जिला अधिकारी (ग्रामीण) भागूराम महला साथ रहे।

error: Content is protected !!