Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक महिया ने विधानसभा में उठाई तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों व स्कूलों के रिक्त पदों को भरने की माँग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 2 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शुरू करने की पुरज़ोर माँग उठायी। इसके अलावा बीकानेर ज़िले सहित श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने की बात सरकार से कही। विधायक महिया ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि लम्बे समय से थर्ड ग्रेड के अध्यापकों के तबादलों पर सरकार ने रोक लगा रखी है। जिसके कारण दूरदराज के क्षेत्रों में लगे अध्यापक अपने गृह जिले में आने के लिए लगातार सरकार से मांग करते आ रहे है। इसलिए थर्ड ग्रेड अध्यापकों के तबादले खोलकर अपने ऐच्छिक स्थान पर लगाकर राहत देने की मांग रखी। साथ ही विधायक ने स्कूलों में रिक्त पदों से पढ़ाई प्रभावित होने से अवगत करवाकर सरकार को बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले में अधिकतर स्कूलों में सभी श्रेणी के शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ज्यादातर छात्र अध्यापक नहीं होने के अभाव में सरकारी स्कूल छोड़कर निजी स्कूलों में प्रवेश लेने को मजबूर है। इसलिए सरकार लंबित भर्तियों को त्वरित प्रभाव से पूर्ण करवाकर नई शिक्षकों को यथाशीघ्र नियुक्ति प्रदान करें। जिससे अधिकांश स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरा जा सकें।

error: Content is protected !!