श्रीडूंगरगढ़ लाइव 02 अगस्त 2023। राजस्थान विधानसभा के चुनावों के अब कुछ ही महीने बचे है और राज्य की अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह चुनाव के रंग में रंग गयी है। राज्य के मंत्री और नेता अब हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे है। स्थानीय नेता जनता से रूबरू हो रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बताया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं दी है जिससे आमजन लाभान्वित हो रहे है। पूर्व विधायक ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 5 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ आ रहे है। यहाँ स्थानीय वीर तेजा मंदिर में प्रदेशाध्यक्ष विशाल जनसभा करेंगे।
पूर्व विधायक ने आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को जनसभा में लाने का आह्वान किया।
गुरुवार को सुबह 10 बजे गणपति धर्मकांटे पर प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गयी है। मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा ने बताया कि इस दौरान कन्हैया लाल सोमानी, मंडल अध्य्क्ष अजीज सब्जिफरोश, ओबीसी अद्यक्ष रमेश प्रजापत, राधेश्याम सारस्वत, मनोज पारख, संजय करनानी, हीरालाल जाट, सत्यनारायण चौधरी, प्रहलाद सोनी, श्याम दर्जी, शिव नाई, दाउद, संदीप मारू, राजू माली, मुंशी टेलर, कालू मलघट, अयूब खान, राहुल वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।