Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती, 1 अगस्त से करें अप्लाई

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 जुलाई 2023। राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हो रही हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हो रही है और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2023 निर्धारित है। राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह हैकि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता व शर्तों की पूरी जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

राजस्थान एचसी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा :

राजस्थान हाईकोर्ट की इस भर्ती में स्टेनोग्राफर के कुल 277 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है।

हाईकोर्ट भर्ती आवेदन शुल्क :

राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती में सामान्य वर्ग, ईबीसी क्रीमी लेयर, ओबीसी क्रीमी लेयर व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 700 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं ईबीसी नॉन क्रीमी लेयर, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को मात्र 550 रुपए जमा कराने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती आयु सीमा –

अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण या आयु में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

वेतनमान –

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की तिथि से दो वर्ष तक परवीक्षा अवधि में 23700 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल संख्या -L-10 के अनुसार, 33800 – 106700 प्रतिमाह दिया जाएगा।

परीक्षा का स्थान, तिथि व समय –

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है। परीक्षा आयोजित किए जाने के स्थान, माह, दिनांक में परिवर्तन करने का अधिकार राजस्थान हाईकोर्ट के पास है। परीक्षा की तिथि के संबंध में सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी।

error: Content is protected !!