श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 जुलाई 2023। सरकारी राशन डीलर यूनियन श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष शुभकरण बिश्नोई ने बताया कि हमारे संगठन ऑल इंडिया फेडरेशन राशन डीलर जयपुर ने 9 सूत्री मांगों को लेकर 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन राशन वितरण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसमे श्रीडूंगरगढ़ के समस्त राशन डीलर भी सम्मिलित है। आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।
संगठन की 9 सूत्री मांगे इस प्रकार है :-
1. मिनिमम इनकम गारंटी 20000₹, अथवा 200₹ / प्रति क्विंटल कमीशन वृद्धि, समानीकर
2. 1% छीजत,
3. अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन ₹30 प्रति बैग,
4. पिछले 6 माह का कमीशन समय पर दिए जाने सहित बायोमेट्रिक सत्यापन गेहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण
5. प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश एवं नोटिफिकेशन जारी करने
6. साथ अन्य मांगों को लेकर 1 अगस्त से कार्य बहिष्कार
7. अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में महिला को पांचवी पास एवं पुरुष को आठवीं पास पर शिथिलता एवं वर्तमान में शेष सभी प्रकार के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देते हुए अनुकंपा नियुक्ति जारी करवाई जाये जैसा कि माननीय खाद्य मंत्री महोदय एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया था।
8. पोस मशीन की कटौती में संशोधन करने बाबत
9. राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों को पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नरेगा के तहत निशुल्क गोदाम भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में निर्माण करवा कर दिया जावे |
लक्ष्मीनारायण तावणियाँ, जयप्रकाश स्वामी, बृजमोहन सारस्वत, नानूराम माली, संदीप सारस्वत, शिवप्रसाद नाई, गोविंद पारीक, चांद रतन नाई, सीताराम मेघवाल, अमित माली, तरूण प्रजापत, पप्पू सिंह, कालुसिंह, नरेंद्र, सहीराम, शुभकरण माली, महेंद्र स्वामी, जगदीश, श्याम दर्जी सहित शहर और ग्रामीण राशन डीलर उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल