Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

27 जुलाई से होगा संगीतमय माँ करणी महिमा का आयोजन, व्यवस्था समिति की हुई बैठक

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 22 जुलाई 2023। कस्बे के मोमासरबास स्थित करणी भवन में माँ करणी के भक्तों की एक बैठक हुई जिसमे 27 जुलाई से आयोजित माँ करणी महिमा के व्यवस्था सम्बंधित कार्यो को एक टीम बनाकर बांटा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोवर्धन जोशी ने कहा कि माँ करणी महिमा का संगीतमय वाचन डॉ करणीप्रताप सिंह करेंगें। मालचंद व्यास, चंपालाल जोशी, ओमप्रकाश गांधी, वीरेन्द्र सिद्ध, मदनलाल कायल, सत्यनारायण व्यास, नानूराम जोशी, आनंद जोशी सहित मोहल्लेवासियो ने कथा की सम्पूर्ण व्यवस्था और आयोजन संबंधित कार्यो पर चर्चा की।

error: Content is protected !!