श्रीडूंगरगढ़ लाइव 22 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के समीपस्थ गांव देराजसर के द्वितीय जीएसएस में शनिवार को अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने नये अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया। यहां पर आयोजित स्वागत समारोह में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि देराजसर के इस दूसरे जीएसएस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से किसानों को पूरे वोल्टेज के साथ बिजली आपूर्ति हो सकेगी और इस गांव में एक ओर जीएसएस की अति आवश्यक है। इसके बिना सभी किसानों को राहत संभव नहीं है। इसलिए डिस्कॉम शीघ्रताशीघ्र तीसरे जीएसएस के लिए तखमीना बनाकर भेजेंगे। महिया ने कहा कि किसान के लिए अपने खेत की फसल ही संतान के समान होती है। विधानसभा में मेरी ओर से सरकार का इस ओर ध्यानाकर्षण करवाया गया है और इस बार यह चुनावी साल है तो सरकार को आगामी नवें महिने में बिजली की खपत बढ़ाने पर कोताही नहीं बरतनी चाहिए। इस दौरान डिस्कॉम के मुख्य अभियंता ने कहा कि विधायक महिया हमेशा किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहते है और इनके द्वारा क्षेत्र की मुख्य मांगों से डिस्कॉम को अवगत कराया जा चुका है।
इससे पूर्व डिस्कॉम के मुख्य अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायकों व कार्मिकों के साथ बड़ी संख्या में किसानों व ग्रामीणों की मौजूदगी में विधायक महिया ने नये अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का फीता काटकर एवं ओसीबी का बटन दबाकर इस ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विधायक महिया व डिस्कॉम के अधिकारियों का ग्रामीणों व किसानों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर देराजसर करणी गौ शाला के अध्यक्ष भंवरलाल भादू, शंकरदास स्वामी, श्यामसुंदर सुथार, देराजसर उपसरपंच मामराज भादू, नेतादास स्वामी, जगदीश सुथार, सुनील शर्मा, लिखमाराम भादू, प्रभूराम मेघवाल, मदनलाल भादू, अम्मेदाराम मेघवाल, राधाकिशन भाट समेत बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान डिस्कॉम के स्थानीय तकनीकी कार्मिकों का भी शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद भादू ने किया।

देराजसर गांव की घरेलू बिजली लाइन जल्द कृषि लाइन से होगी अलग
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों व किसानों की ओर से डिस्कॉम के मुख्य अभियंता को विभिन्न बिजली समस्याओं से जुड़ा मांग-पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र की मुख्य मांग देराजसर गांव की घरेलू बिजली आपूर्ति को कृषि फीडर लाइन से अलग करने की थी। इस पर देराजसर गांव की घरेलू बिजली लाइन जल्द से जल्द कृषि फीडरों से अलग करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद देराजसर गांव में बार-बार ट्रिपिंग व कटौती होने वाली बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी।
जीएसएस के संविदा कार्मिकों ने दिया ज्ञापन
इस कार्यक्रम में मौजूद डिस्कॉम के मुख्य अभियंता को ग्रामीण क्षेत्रों के जीएसएस के संविदा कार्मिकों ने ज्ञापन दिया और संविदा कार्मिकों ने ठेकेदार के द्वारा समय पर भुगतान करवाने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, बकाया चल रहे भुगतान को दिलवाने से संबंधित विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन देकर इनके निराकरण करने की मांग की।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश