Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मक्खन गैंग ने की वारदात, एक का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार, एक का इलाजरत…. पढ़े वारदात का हर पहलू

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 22 जुलाई 2023। एक डकैत की मृत्यु व दो डकैत गिरफतार व एक डकैत ईलाजरत, उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षण…

एडीजे क्राइम एम. एन. दिनेश, आई.जी.पी. जयपुर रेंज उमेश चन्द दत्ता, आई.जी.पी. रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक सीकर करन शर्मा, पुलिस अधीक्षक चूरू राजेश मीणा के निर्देशन व नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर रामचन्द्र मुण्ड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू राजेन्द्र मीणा व जिला सीकर व जिला चूरू पुलिस के करीब 150 जवानों द्वारा शुक्रवार को सघन अभियान चलाकर डकैती व पुलिस डकैत मुठभेड़ में शामिल तीन अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

डकैतों छुपे ढाँढण रामसीसर बीहड़ में

शुक्रवार को कैम्पर में सवार लगभग 5-7 हथियारबन्द डकैतों ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर में 6 ज्वैलर्स के यहां डकैतियां की व जगह-जगह पुलिस की नाकाबन्दी को तोड़कर व पुलिस पर फायरिंग करते हुए ढांढण रामसीसर के बिहड़ वाले क्षेत्र मे घुस गये। डकैत रामसीसर व ढाढण में दोनों जगह फायरिंग करते आगे बढ़ रहे थे। श्रीडूंगरगढ पुलिस, चूरू डीएसटी, चूरू पुलिस, वृत्ताधिकारी वृत्त रतनगढ़ मय जाप्ता इन डकैतों का पीछा कर रहे थे। पुलिस कन्ट्रोल रूम सीकर की सूचना पर थानाधिकारी थाना रामगढ सेठान, वृत्ताधिकारी वृत्त फतेहपुर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद डकैतों का मूवमेंट रामगढ़ सेठान की तरफ होने की सूचना मिली। ढाढण गेट के पास रोड़ पर ट्रक लगाकर रोड़ को अवरूद्ध करके वृत्ताधिकारी वृत्त चूरू व हेमराज उ0नि० थानाधिकारी थाना रामराव सेवान भरा जाना के रोड के पास खड़े हो गये। थोडी देर बाद थोड़ी देर बाद ही सामने से एक गाड़ी नजर आई। रोड़ से 100 मीटर पहले ही डकैतों ने मार्ग अवरूद्ध देखकर वापिस यू-टर्न लिया और फायर किया। जैसे ही डकैतों ने वापिस जाने के लिए यू-टर्न किया तो पिछे से हेमराज उ0नि० थानाधिकारी थाना रामगढ़ सेठान व सामने से डीएसटी चूरू की गाड़ी आ गई। यहा पुनः पुलिस का सामना किया और पुलिस द्वारा काम मे लिये जा रहे वाहनों को पुलिस को जान से मारने के लिए टक्कर मारी एवं फायरिंग की। डीएसटी टीम चूरू कानि० विक्रम, धन्नाराम कानि0 द्वारा लगातार डकैतों का पिछा किया जा रहा था। पुलिस मुठभेड़ में विक्रम कानि0 द्वारा जवाबी फायरिंग की, जिससे एक मुल्जिम घायल हुआ जिसे सीएचएसी रामगढ सेठान पहुंचाया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। मौके से फरार हुये अन्य डकैती के अपराधीयों की तलाश हेतू आईजीपी रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सीकर करन् शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मूण्ड पुलिस टीम के साथ करीबन 150 अधिकारी / कर्मचारीयों के साथ संघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें डॉग स्कॉड, ड्रोन कैमरा की मदद ली गई, जिसके फलस्वरूप घटना वारदात में शामिल अपराधी विजय कुमार पुत्र झण्डूराम जाति मीणा पुलिस थाना बबाई जिला झुन्झुनूं, रविन्द्र पुत्र चौथमल जाति मीणा निवासी दमपुरा पोस्ट सांवलपुरा शेखावन्तान पुलिस थाना अजीतगढ जिला सीकर, सुनील उर्फ सोनू पुत्र मंगलचन्द जाति माली उम्र 32 साल गांवड़ी पुलिस थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। बाद अनुसंधान सुनिल उर्फ अनिल उर्फ सोनू पुत्र मंगलचन्द जाति माली निवासी गांवड़ी थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर, विजय उर्फ भानू पुत्र झण्डूराम जाति मीणा निवासी माधोगढ थाना बबाई जिला झुन्झूनू को गिरफतार किया गया। रविन्द्र पुत्र चौथमल जाति मीणा निवासी दमपुरा थाना अजीतगढ जिला सीकर पुलिस मुठभेड़ में घायल होने पर जैर ईलाज चल रहा है। आरोपीयान के अनुसंधान से विक्रम पुत्र रामसिंह जाति गुर्जर निवासी माधोगढ थाना बबाई जिला झुन्झूनू मक्खन लाल पुत्र फूलाराम जाति मीणा निवासी सांवलपुरा थाना अजीतगढ जिला सीकर का डकैती की घटना में शामिल होना अनुसंधान में आया है। इस घटनव अनुसंधान राजेश कुमार वृताधिकारी फतेहपुर द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये डकैत का नाम पता सुरेश पुत्र भानाराम जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी सांवलपुरा थाना अजीतगढ जिला सीकर के रूप में हुई जो सक्रिय व आदतन अपराधी था। जिसके खिलाफ 18 प्रकरण में चालानशुदा था व दो प्रकरणों में वर्तमान में वांछित था।

 

बरामदगीः- डकैतों द्वारा मोमासर में 6 ज्वैलर्स की दुकान में की गई डकैती के सोने व चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा व डकैती व चोरी करने में प्रयुक्त करने जाने वाले कट्टर लोहे की सबल, लोहे की चैन व अन्य औजार व बोलेरो कैंपर बरामद की गई।

इस गैंग का मुख्य सरगना मक्खनलाल मीणा शातिर व हार्डकोर अपराधी है जिसके खिलाफ डकैती, हत्या व नकबजनी के दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। इस शातिर अपराधी की गिरफतारी के लिये गाँव सांवलपुरा शेखावतान् व आस पास की पहाड़ीयों व जगंल में पुलिस द्वारा लगातार तलाषी अभियान चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!