श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। चेहरे को डी टैन करने के लिए आप दही में बेसन मिलाकर लगा सकती हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है।
मौसम चाहे कोई सा भी हो स्किन केयर की जरूरत हमेशा ही होती है क्योंकि अक्सर धूल और प्रदूषण की वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई सारे ट्रीटमेंट का सहारा लेती है। इन्हीं में से एक है डी टैन.डीटैन से त्वचा की सबस उपर वाली प्रदूषण से बनी परत पील हो जाती है और आपकी त्वचा पर निखार आ जाती है। अगर आप भी डी टैन के लिए हर महीने पार्लर के चक्कर काटती हैं तो अबसे ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी, क्यों हम घर में ही नेचुरल चीज़ों से स्किन को डी टैन करने का तरीका बता रहे हैं। आप दही के इस्तेमाल से त्वचा को डी टैन कर सकती हैं। आइए जानते हैं किस तरह से इसे इस्तेमाल करना चाहिए..
ऐसे करें दही से त्वचा को डी टैन
दही और बेसन-
चेहरे को डी टैन करने के लिए आप दही में बेसन मिलाकर लगा सकती हैं। दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन को मिला लीजिये। इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखिए। जब मिश्रण सूख जाए तो कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार तक इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। इससे त्वचा को नमी भी मिलेगी। ड्राई स्किन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
गुलाब जल और दही-
चेहरे को डी टैन करने के लिए आप गुलाब जल और दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दही में दो से चार चम्मच गुलाब जल मिला लीजिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगाइए करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से धो लीजिए इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
दही और कॉफी-
आप दही के साथ कॉफी मिलाकर भी फेस पैक बना सकती हैं। कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इसमें मौजूद पार्टिकल्स चेहरे को साफ करने में मदद करते हैं। चेहरे को प्रदूषण फ्री बनाते हैं। एक चम्मच दही में आधा छोटा चम्मच कॉफी मिलाकर चेहरे पर स्क्रब कीजिए। कुछ देर तक पेस्ट को चेहरे पर ही लगे रहने दीजिए। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए।
इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?