श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जुलाई 2023। कल शाम जीएसएस पर कार्य करते हुए संविदाकर्मी मंगासिंह निवासी रावलामंडी की करंट लगने से मृत्यु हो गई। घटना शेरेरा गांव की है। गांव वालो ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराते हुए कहा कि जीएसएस जर्जर हालात में पड़े हुए हैं कभी भी हादसा होने का डर लगा रहता है। विद्युत ठेकेदार ने 3 कार्मिकों की जगह पर सिर्फ एक ही कार्मिक को लगा रखा है, जिससे उस कार्मिक पर अत्यधिक काम का प्रेशर बना रहता हैं।शव को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। ग्रामीण सुबह से ही जीएसएस पर इकट्ठा हो रहे है। इसके बाद ग्रामीण नापासर प्रदर्शन करेंगें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।