Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

टेक्सी यूनियन ने किया श्रीडूंगरगढ़ की सड़कों पर बने अवैध गति अवरोधकों का, दिया अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन, देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 19 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ की सड़को पर ऐसे ऐसे गति अवरोधक बने हुए है जो कि किसी भी वाहन के आने-जाने में ही अवरोध पैदा करते है। श्रीडूंगरगढ़ टेक्सी चालको ने ऐसे अवैध रूप से बने हुए गति अवरोधकों के खिलाफ हाईस्कूल के सामने से रैली निकालते हुए नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ तक पहुंचे और अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि कई गलियों में इतने बड़े अवरोधक है कि वो गाडियो के नीचे से टकराते है। कुछ अवरोधकों को सड़को पर अवैध रूप से बनाया गया है।

अधिशाषी अधिकारी कुंदनसिंह देथा ने ज्ञापन लेते हुए उन सभी अवैध रूप से बने गति अवरोधकों को जल्द ही ठीक करने और हटवाने का आश्वासन दिया।

मेहंदी हसन दमामी, जगदीश नायक, निखिल सांसी,चाँदरतन मेघवाल, भंवर खान सहित अनेक टेक्सी चालक मौजूद रहे।

देखे वीडियो…

error: Content is protected !!