Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

वन विभाग व गोचर भूमि से भेड़ बकरी पालकों व अवैध वन कटाई वालों को बेदखल करवाकर कानूनी कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 19 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के जागरूक नागरिको ने आज उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, वन विभाग और पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में एक ज्ञापन देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के उत्तरी दिशा कालू रोड व धोलिया रोड़ पर सन् 1957 के आस पास में श्रीडूंगरगढ़ के जागरूक नागरिको  द्वारा अपने खेत निःस्वार्थ भाव से जनसेवार्थ वन विभाग व सरकार को गौवंश के गौचर हेतु सौपे गये थे। उस समय एक समिति बनी हुई थी जो तकरीबन 27000 बीघा भूमि के संरक्षण, संवर्द्धन, सुरक्षा व गोचर के लिए बनी हुई थी। उस समय ये भूमि सिर्फ गौचर के ही काम आती थी। वर्ष 2002 के लगभग इस समिति ने अपने काम काज से इसको संभाला था लेकिन इसके निष्क्रिय होने के बाद इस भूमि पर भेड बकरियों के चरवाहे व लकड़ी के अवैध कटाई वाले व्यक्तियो के साथ भूमाफियाओं की नजर में आगई और जमीन पर अवैध कब्जे होने लग गए जिससे इस भूमि का गोचर मात्र नाम ही रह गया।

सभी नागरिकों ने अधिकारियों से इस गौचर भूमि को सरंक्षित करने के लिए कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया।

घनश्याम दास स्वामी, नारायण मोट, रामेश्वर, शार्दूलसिंह, भंवरलाल गोदारा, सुखराम गोदारा, धन्नाराम, शूरवीर मोदी सहित कस्बे के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!