Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सड़क पर मिला सामान, मालिक तक पहुंचाने में करे मदद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 19 जुलाई 2023। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बिग्गा गांव के नजदीक गैस फेक्ट्री के पास एक गिफ्ट पैक और एक बच्ची की ड्रेस मिली है। बिग्गा के बड़ाबास निवासी श्यामसुंदर दर्जी को ये सामान सड़क पर मिला है। श्यामसुंदर ने बताया कि गिफ्ट पैक पर किसी का भी नाम नही लिखा हुआ है। साथ ही किसी भी प्रकार का कोई एड्रेस प्रूफ नही होने के कारण मालिक तक पहुंचाने में असमर्थ हूं। किसी भी व्यक्ति का ये सामान हो तो मुझे  9828369050 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

देखे वीडियो…

error: Content is protected !!