Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेसोमूं स्कूल के विद्यार्थियों ने ली ईवीएम मशीन की पूर्ण जानकारी, सीखा अपने मत का प्रयोग करना

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जुलाई 2023। सेसोमूं स्कूल में 17 वर्षीय छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 11 तथा 12 के विद्यार्थियों को मतदान प्रणाली से अवगत करवाया गया। इस तरह से नये वोटर तथा युवा पीढ़ी को वीवीपीएटी मशीन तथा ईवीएम की पूर्ण जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला का आयोजन उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, भव्य कटारिया, ALMT मुकेश मीणा व नोरतमल तावणियाँ सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। शाला प्राचार्य श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी 17 वर्षीय तथा उससे उपर के विद्यार्थियों को समस्त जानकारी देकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही की जानकारी दी।

 

error: Content is protected !!