Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजीव गांधी शहरी ग्रामीण ओलिंपिक खेलो का शुभारंभ 10 जुलाई से, गत ग्रामीण ओलिंपिक विजेताओं-उपविजेताओं को दी गयी 10 लाख की पुरुस्कार राशि

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जुलाई 2023। राजीव गांधी शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा। इसको लेकर जहां प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं खिलाड़ियों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से ग्रामीण शहरी ओलंपिक खेलों का इंतजार कर रहे लोगों ने चयनित खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है।

वहीं गत राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलो की श्रीडूंगरगढ़ की 14 ग्राम पंचायतों के विजेताओ और उपविजेताओं के लिये पुरुस्कार राशि जारी की गई। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि गत राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेलो के विजेताओं-उपविजेताओं को पुरुस्कार राशि जारी कर संबंधित पंचायतों को भेज दी गयी है। गोदारा ने बताया कि क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों में रिड़ी के महिला-पुरुष कबड्डी विजेताओं को एक लाख रुपये, देराजसर पुरूष कबड्डी उपविजेता को पचास हजार, बिंझासर महिला कबड्डी उपविजेता को पचास हजार, बिग्गाबास रामसरा वॉलीबॉल पुरुष विजेता और हॉकी पुरुष उपविजेता को एक लाख, बापेऊ वॉलीबॉल पुरुष उपविजेता को पचास हजार, सुरजनसर महिला वॉलीबॉल विजेता को पचास हजार, लिखमीसर उत्तरादा वॉलीबाल महिल उपविजेता, टेनिस क्रिकेट महिला विजेता को एक लाख, बेनीसर टेनिस क्रिकेट पुरुष विजेता, शूटिंगबॉल पुरुष विजेता को एक लाख, सूडसर टेनिस क्रिकेट पुरुष उपविजेता को पचास हजार, मोमासर टेनिस क्रिकेट महिला उपविजेता, हॉकी पुरुष विजेता, हॉकी महिला विजेता को एक लाख पचास हजार, जालबसर हॉकी महिला उपविजेता को पचास हजार, लखासर हॉकी महिला उपविजेता को पचास हजार, गुसाईसर बड़ा खोखो महिला उपविजेता को पचास हजार, लिखमादेसर शूटिंग बाल पुरुष उपविजेता को पचास हजार सहित कुल दस लाख रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप दी गयी है।

error: Content is protected !!