Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोदी के आने से पहले मौसम हुआ खुशनुमा, श्रीडूंगरगढ़ से पहुँच रहे नेता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने से पहले ही नोरंगदेसर का मौसम सुहावना हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले जमकर बरसे बादल जिससे गर्मी से राहत मिली और सुहावने मौसम ने दूर दराज से आई जनता और कार्यकर्ताओं को इस गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत प्रदान की है। बारिश के बाद खिली हल्की धूप और खुले आसमान ने बारिश के कारण सभा में किसी भी प्रकार के व्यवधान के डर को खत्म कर दिया है। नेताओ को ये भी भय था कि कहीं बरसात सभा में होने वाली भीड़ को कम ना कर दे। मोदी जल्द ही बीकानेर पहुंचेंगे। उधर मोदी के स्वागत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यपाल कलराज मिश्र, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित राज्य के अधिकतर नेता बीकानेर पहुंच चुके हैं। जबकि नितिन गडकरी सहित अन्य केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी के साथ ही बीकानेर पहुंचेंगे।अब तक पहुंचे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, कृषि मंत्री कैलाश चौधरी आदि शामिल हैं।

श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, बृजलाल तावणियाँ, पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, शिवप्रसाद तावणियाँ सहित सभी नेता अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

error: Content is protected !!