Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

16 जुलाई को राजासर(करनीसर) में किसान चौपाल, डॉ राजेन्द्र मुंड कर रहे गाँवो में जनसम्पर्क

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जुलाई 2023। गत दिनों खिंयेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संपन्न हुई किसान चौपाल के बाद आगामी किसान चौपाल 16 जुलाई रविवार को करनीसर पंचायत मुख्यालय पर होगी।
आपणी गुवाड़ हथाई में पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने कहा आज केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से किसान और आमजन की हालात ख़राब हो चुकी है लेकिन राज्य की कांग्रेसनीत सरकार ने प्रदेश के अंतिम जन के हित के लिये निरन्तर काम किया है, उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों का ख़्याल रखा है।
डॉ मूँड़ ने सभी ग्रामीणों को किसान चौपाल में आने का निमंत्रण दिया।


किसान नेता महीपाल सारस्वत ने कहा कि किसान अपने हक़ और हकूक के लिये लड कर ही उसे प्राप्त कर सकता है।
लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की एकजुटता से ही इलाक़े में बदलाव संभव है।
आज आड़सर, नाथूसर, ख़ापरसर,चांदसर, कुबिया, रांवासर, नकोदेसर गाँव में
में गुवाड़ की हथाई हुई।
बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, किसान नेता तोलाराम गोदारा, किसान यूनियन अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, युवा कांग्रेस के प्रभु गोदारा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, हेतराम गोदारा, जगदीश गोदारा, विक्रम चौधरी, पूर्णराम गोदारा, सुरेंद्र सारण,मनोज सहू,रामप्रताप डेलू, संदीप बिश्नोई, शीशपाल उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!