श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर के नोरंगदेसर में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ बीकानेर की पूरी भाजपा इस जनसभा को सफल बनाने में लगी हुई है।
बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीकानेर में तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1256 किलोमीटर लंबे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने 8 जुलाई को बीकानेर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना एक अद्भुत अभ्यास में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बीकानेर दौरा इतिहास बन सकता है। भारतीय वायु सेना द्वारा पीएम मोदी के विमान को एक्सप्रेस वे पर ही लैंड कराने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार इसके लिए बकायदा वायु सेना द्वारा रिएक्शन किया जा रहा है। ऐसा हुआ तो पीएम मोदी एक्सप्रेस वे पर विमान से उतरने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि सम्पूर्ण जिले के साथ श्रीडूंगरगढ़ से भी भाजपा के कार्यकर्ता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को सुनने जायेंगे।
बीकानेर प्रधानमंत्री के दौरे पूर्व की तैयारियों में लगे बृजलाल तावणियाँ ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लाखो कार्यकर्ता जुटेंगे। श्रीडूंगरगढ़ से भी हजारो कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,