Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बालिका को दस्तयाब करने मे अहम भूमिका निभाई, रियल हीरो पढ़ें खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जुलाई 2023।

श्रीडूंगरगढ़ की मासूम बेटीयों को ढूँढने के अथक प्रयास में क्षेत्र के पुलिस महकमे के जवानों के बहुत से नाम हैं, पर जो पर्दे के पीछे रहकर और अपने आप को भूल कर सिर्फ और सिर्फ लड़कियों को ट्रेस करने में लगे रहे और आखिरकार उन्होंने सफलता हासिल कर ही ली, जो तारीख 30 जून से लेकर 5 जुलाई तक केमरे चेक करते करते सबसे पहले जयपुर ,मुंबई, गोवा, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम तक लड़कियों की लोकेशन का पता कर लिया और दस्तयाब भी कर लिया। उस रियल हीरो का नाम अजित कांस्टेबल और हेडकॉन्सटेबल आवड़दान हैं। श्रीडूंगरगढ़ की पूरी जनता आपको दिल से सेल्यूट कर रही है ।

error: Content is protected !!