Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विश्वासी ने किया विश्वासघात, कार्मिक भी आरोप के घेरे में, कूट दस्तावेज से गाड़ी हडपने का मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जुलाई 2023। सुरजाराम महिया निवासी कल्याणसर पुराना ने जरिये इस्तगासे जगदीश जाट निवासी नोखा, नरेश कुमार कार्मिक आर. टी. ओ. कार्यालय बीकानेर और कार्मिक फाइनेंस कम्पनी टाटा मोटर्स फाइनेंस कम्पनी पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि यह है कि उसकी टाटा सफारी गाड़ी को टाटा मोटर्स फाइनेस लिमिटेड में फाइनेस करवाकर 2013 में खरीदी थी। प्रार्थी के जानकार आरोपी जगदीश प्रार्थी को गाड़ी पसंद आ गई। और उसने फाइनेंस की बकाया किश्तें चुकाने की बात कहकर 2014 ले ली। आरोपी ने आपसी विश्वास का फायदा उठाते हुए प्रार्थी से 29-30 नम्बर फार्म भी हस्ताक्षर करवाकर ले लिया। प्रार्थी के पास अप्रैल 2023 को टाटा मोटर्स फाइनेस कम्पनी का समाचार आया कि सफारी गाडी की किश्तें जमा नहीं हो रही है और 4 लाख 3 हजार 86   रुपये बकाया पड़े थे। बात करने पर आरोपी जगदीश द्वारा कहा गया कि मैंने तो गाड़ी अपने नाम करवा ली है, अब फाइनेंस जाने और तुम जानो। जानकारी पर पता चला कि जगदीश द्वारा फाइनेंस कम्पनी की फर्जी नॉड्यूज लगाकर हाईपोथीकेशन का नोट हटा कर सफारी गाड़ी 08 अगस्त, 2018 को अपने नाम करवा लिया है। आरोपी जगदीश ने आरटीओ कार्यालय बीकानेर में पदस्थापित आरोपी नरेश कुमार कार्मिक व फाइनेस कम्पनी टाटा मोटर्स फाईनेस कम्पनी बीकानेर से सांठगांठ कर गाड़ी फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली। है।

error: Content is protected !!