श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जुलाई 2023। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान 12 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप प्रभारी नित्या. के ने बताया कि युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेज एवं पुस्तकालय, वाचनालियों में सघन गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं को एसएसआर, विभिन्न मोबाइल ऐप्स की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र युवाओं के फार्म 6 मौके पर भरवाकर अपलोड किए जाएंगे। शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।
नित्या. के ने बताया कि स्कूलों में यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को नो बेग डे के दिन होंगा। ईआरओ द्वारा प्रत्येक स्कूल के लिए बीएलओ की नियुक्ति की जाएगी। सभी प्रभारी अधिकारियों को 10 जुलाई तक कार्यक्रम को निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के जिला स्तर समन्वयक श्री हरिशंकर आचार्य, सहा. निदेशक जन सम्पर्क एवं जिला स्तर सह-समन्वयक श्री गोपाल जोशी, समन्वयक जिला परिषद, बीकानेर होंगे।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट