Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

12 से 31 जुलाई तक होगा, पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जुलाई 2023। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान 12 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप प्रभारी नित्या. के ने बताया कि युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेज एवं पुस्तकालय, वाचनालियों में सघन गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं को एसएसआर, विभिन्न मोबाइल ऐप्स की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र युवाओं के फार्म 6 मौके पर भरवाकर अपलोड किए जाएंगे। शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।

नित्या. के ने बताया कि स्कूलों में यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को नो बेग डे के दिन होंगा। ईआरओ द्वारा प्रत्येक स्कूल के लिए बीएलओ की नियुक्ति की जाएगी। सभी प्रभारी अधिकारियों को 10 जुलाई तक कार्यक्रम को निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के जिला स्तर समन्वयक श्री हरिशंकर आचार्य, सहा. निदेशक जन सम्पर्क एवं जिला स्तर सह-समन्वयक श्री गोपाल जोशी, समन्वयक जिला परिषद, बीकानेर होंगे।

error: Content is protected !!