श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जून 2023। भाजपा संभाग कार्यालय में भाजपा के अल्पकालिक विस्तारक मोदी जी के भोपाल सम्मेलन से सीधे मण्डल व बुथ तक पहुँच रहे है। आज बीकानेर देहात के विस्तारक कार्यालय पहुँचे, जहां पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी के साथ रूपरेखा तय की, तदुपरांत भाजपा बीकानेर देहात की अल्पकालिन विस्तारकों के साथ मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसे ज़िला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ज़िला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ज़िला संयोजक शिवरतन शर्मा व अल्पकालिन विस्तारक प्रमोद डेलू ने संबोधित किया। वर्चुअल बैठक में नोखा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र संचेती, नोखा देहात मण्डल अध्यक्ष रामकुमार जाखटिया, श्रीडुंगरगढ शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, बीछवाल मण्डल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा, मण्डल प्रभारी विनोद गिरी गुंसाई, अल्पकालिक विस्तारक नवरतन पुरोहित, चेष्टा सरदाना, महेन्द्र प्रताप मण्डा, अरूण तिवारी, मिडीया प्रभारी विक्रम राजपुरोहित उपस्थित रहे ।
बैठक का संचालन सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत ने किया।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,