श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जून 2023। लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति की आज तहसीलदार एवं टोल अधिकारियों के साथ मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व मे वार्ता हुई, वार्ता में आमजन की समस्याओं एवं भावनाओ से उनको अवगत करवाया गया।
गोदारा ने बताया कि समिति की मांगों पर टोल प्रशासन की अनदेखी के कारण 14वें दिन लगातार चल रहे धरने का कोई परिणाम नहीं निकला है। गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को कृषि मंडी, सब्जी मंडी और हमेशा उपयोग होने वाले सामान के क्रय हेतु हर दिन कई बार टोल से होकर गुजरना पड़ता है, जो कि उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन करने पर टोल प्रबंधक व समिति के बीच समझौता हुआ था जिस पर टोल प्रबंधक द्वारा 20 किलोमीटर दायरे मे शुल्क लेना बंद कर दिया था परंतु वर्तमान में पुनः टोल प्रबंधक द्वारा यह शुल्क लिया जा रहा है जो कि असंगत है अन्याय पूर्ण है। गोदारा ने कहा कि अगर समस्या का समाधान जल्द ही नहीं हुआ तो ग्रामीण आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। आज वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता किशन लाल गोदारा, काननाथ गोदारा, कुनणाराम सारस्वत, ओशो जिज्ञासु सिद्ध, श्याम सुंदर सिद्ध, शिव सारस्वत, आई दान सारस्वत, औकार भाट, श्रवण सारस्वत, मनोज शर्मा, डालुराम आंवला सहित अनेक जिम्मेदार ग्रामीण शामिल थे।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश