Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सरकार ने कर दी है फ्री बिजली, उपभोक्ताओं को नही मिल रही मनमाफिक कनेक्शन पर फ्री बिजली

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जून 2023। मनमाफिक कनेक्शन पर फ्री बिजली के लिए उपभोक्ताओं को भटकना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए 31 मई को सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की थी।

इसके तहत एक जन आधार-एक कनेक्शन के हिसाब से फ्री बिजली मिलने लगी लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके मल्टीपल बिजली कनेक्शन है। किसी ने एक ही नाम से गांव में भी और शहर में भी कनेक्शन लिया हुआ है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पहले रजिस्टर्ड “के. नंबर” (उपभोक्ता) पर रियायत दी जा रही है।
जबकि उपभोक्ता उस कनेक्शन पर रियायत चाहते हैं जहां वो अभी निवासरत है, लेकिन अभी तक रियायत के लिए “के. नंबर” बदलने का कोई ऑप्शन नहीं है, ना ही उपभोक्ताओं के लिए इस “प्रक्रिया” की कोई सूचना जारी की गई है। ऐसे में फ्री बजिली के लिए उपभोक्ता AEN कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।

जिन उपभोक्ताओं के नाम से घरेलू दो बिजली कनेक्शन है उनको सिर्फ एक ही कनेक्शन पर फ्री बिजली का फायदा मिलेगा।

सीएम ने की थी घोषणा:
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू अनुदान) में अब 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होने के साथ ही समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली निःशुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स निःशुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं अन्य सभी शुल्क भी माफ़ किये जाएंगे।

error: Content is protected !!