श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जून 2023। श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा अशैक्षणिक पदों की भर्ती हेतु योग्यताधारी अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। जिसका विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://www.sknau.ac.in या https://sknaurecruitment2023.com पर उपलब्ध है। कुल 164 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आवेदन की अन्तिम तिथि: 17 जुलाई 2023 मध्य रात्रि 12.00 बजे तक
आवेदन प्रक्रिया :-
1. परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हैं। आवेदक इस हेतु वेबसाइट http://www.sknau.ac.in या https://sknaurecruitment2023.com पर निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते है।
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 17 जुलाई, 2023 के मध्य रात्रि 12:00 तक भरे जा सकते है और इसके बाद लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जाएगा।
3. अभ्यर्थी को आवेदन की प्रति विश्वविद्यालय को प्रेषित नहीं करनी है।
4. आवेदक को परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधी, साक्षात्कार या जोब टेस्ट एंव अन्य सूचनाएं वेबसाईट के माध्यम से ही सूचित की जायेंगी इस सन्दर्भ में किसी प्रकार में डाक व अन्य माध्यम से सूचित नहीं किया जावेगा।
5. यदि कोई आवेदक आवेदन में उल्लेखित सूचना के आधार पर इस पद के लिए उल्लेखित अर्हताओं की पूर्ति नहीं करता है तो उसका आवेदन किसी भी अवस्था पर निरस्त किया जा सकता हैएवं ऐसे आवेदकों को ना तो सूचित किया जावेगा और ना ही उनके द्वारा जमा करवाया गया शुल्क प्रतिदाय (Refund ) किया जायेगा।
6. किसी तरह की पूछताछ हेतु आवेदक हेल्पलाईन नम्बर 8233426511 पर कार्यालय समयावधि में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक सोमवार से शुक्रवार को सम्पर्क कर सकता या suppot@sknaurecruitment2023.com पर ई-मेल कर सकता है।
7. आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही आवेदन पत्र में दिये गये लिंक के माध्यम से जमा करवाना होगा अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जावेगा तथा शुल्क के अभाव में आवेदन पत्र निरस्त किया जावेगा।
8. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://www.sknau.ac.in पर उपलब्ध विज्ञप्ति के वर्णित निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा से बिना सूचित किये वंचित कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु कोई मौका नही दिया जावेगा एवं पत्र व्यवहार भी स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऐसे निरस्त किये आवेदनों का शुल्क भी नही लोटाया जायेगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल