Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जून 2023। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी ठाना 4 के सानिध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें महासभा के आंचलिक प्रभारी श्री राजेश जी बांठिया ने मेरे सभा के सदस्यों सभा के सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का प्रारंभ स्थानीय महिला मंडल की गीतिका के द्वारा किया गया तत्पश्चात सभा के उपाध्यक्ष श्री अशोक जी पटावरी,श्री धवल सेठिया, उपसिका श्रीमती ललिता सेठिया ने अपने विचार प्रकट किए।

साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी, साध्वी श्री संयम प्रभा जी, साध्वी श्री जागृत यशा जी, साध्वी श्री जीत यशा जी ने अपने विचार प्रकट किए साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी,साध्वी श्री जी ने कहा की अणुव्रत समिति का चुनाव हुआ है सभी को बधाई कार्यकर्म मे आभार श्री आदित्य संचेती ने प्रकट किया कार्यकर्म का सफल संचालन श्री शांतिलाल सेठिया मंत्री सभा ने किया इससे पूर्व सुबह 7 बजकर 31 मिनिट पर तेरापंथ भवन मे प्रवेश किया।

error: Content is protected !!