श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जून 2023। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी ठाना 4 के सानिध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें महासभा के आंचलिक प्रभारी श्री राजेश जी बांठिया ने मेरे सभा के सदस्यों सभा के सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का प्रारंभ स्थानीय महिला मंडल की गीतिका के द्वारा किया गया तत्पश्चात सभा के उपाध्यक्ष श्री अशोक जी पटावरी,श्री धवल सेठिया, उपसिका श्रीमती ललिता सेठिया ने अपने विचार प्रकट किए।

साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी, साध्वी श्री संयम प्रभा जी, साध्वी श्री जागृत यशा जी, साध्वी श्री जीत यशा जी ने अपने विचार प्रकट किए साध्वी श्री समन्वय प्रभा जी,साध्वी श्री जी ने कहा की अणुव्रत समिति का चुनाव हुआ है सभी को बधाई कार्यकर्म मे आभार श्री आदित्य संचेती ने प्रकट किया कार्यकर्म का सफल संचालन श्री शांतिलाल सेठिया मंत्री सभा ने किया इससे पूर्व सुबह 7 बजकर 31 मिनिट पर तेरापंथ भवन मे प्रवेश किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल