Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

युवतियों के गायब होने का प्रकरण : क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नेता प्रशासन के सामने लेकिन विधायक नदारद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 02 जुलाई 2023। उबलते श्रीडूंगरगढ में एक ओर जहां भाजपा और कांग्रेस के नेता तो दिखाई दिए परन्तु माकपा विधायक गिरधारीलाल महिया इस पूरे मामले में कहीं भी जनता के साथ नहीं दिखे। जिसके कारण जनता के बीच चुनाव के वक्त देख लेने जाने की बात आपस में चल रही है। गौरतलब है कि मौजूदा विधायक महिया कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार के धरने में आगे रहते है वहीं कस्बे की दो युवतियों के इस प्रकार गायब हो जाने के बाद उनकी अनुपस्थिति ने हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। जब पूरा क्षेत्र ही नही पूरा जिला इस घटना से हतप्रभ है और अलग अलग संगठन और कांग्रेस और बीजेपी के नेता प्रशासन से लगातार जवाब मांग रहे है तब विधायक महिया का इस पूरे प्रकरण में ही नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है।

भाजपा के ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, छेलूसिंह शेखावत, कांग्रेस के केसराराम गोदारा, संजय करनानी, विभिन्न संगठनों से जगदीश स्वामी, भंवरलाल दुगड़, भेराराम डूडी, रालोपा प्रवक्ता डॉ विवेक माचरा, भाजपा और कांग्रेस के पार्षद सहित अनेक जनप्रतिनिधि प्रशासन के सामने खड़े है।

error: Content is protected !!