

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज । लूणकरणसर थाना इलाके में शुक्रवार रात ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीन वर्षीय मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये लोग बच्ची को डॉक्टर को दिखाने के लिये बीकानेर जा रहे थे. पुलिस ने तीनों के शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये हैं. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार हादसा लूणकरणसर के बामनवाली और धीरेरा गांव के बीच शुक्रवार आधी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ. लूणकरणसर के नाथवाना गांव के रहने वाला सुनील अपने छोटे भाई पत्नी इमरती और उसकी तीन साल की मासूम बेटी राधिका को लेकर देर रात बीकानेर जा रहे था. उसी दौरान बीकानेर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी की तीनों उछलकर सड़क की साइड में गिर गए. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस तीनों के शवों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया.
![]()











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल