



श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज । बुधवार शाम को बीकानेर जिला देहात और शहर जिला की संघठनात्मक मिटिंग लेने पहुँचे संग़ठन महामन्त्री चंद्रशेखर जी ने देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत एंव शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले की निश्चित श्रेणी कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जिसमें बीकानेर देहात जिला कार्यालय समता नगर का शुभारंभ संग़ठन महामंत्री के कर कमलों द्वारा होने के बाद कार्यालय में मीटिंग शुरू की जिसमें कोरोना काल में कार्यकर्ताओं एंव सामाजिक संगठनो के द्वारा की गई जन सेवा से सम्बधित मुद्दों पर चर्चा हुई, जिला एंव मंडल स्तर की ebook का अवलोकन किया एंव संग़ठन के बारे में विस्तार से गहन चर्चा हुई जिसमें नवमतदाता अभियान ,आगामी कार्यक्रमों में पार्टी सहकारिता के क्षेत्र में पार्टी का स्थाई कार्यालय,स्थाई पुस्तकालय और पार्टी का कोष स्थापित करने के साथ सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी भाजपा का स्वरुप तैयार करना,कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन के तहत किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों की प्रशंशा की , प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनियां ने भी संगठन को मजबूती प्रदान करने लिए मुख्य बिन्दु बताते हुवे संग़ठन के बारें में आगामी कार्यक्रमो की चर्चा की । देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने ग्रामीण क्षेत्र में सगंठन कार्यकर्ताओं ांव सामाजिक संगठनो द्वारा हुए कार्यों के बारें में विस्तार से बताया , शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कोरोना काल में हुए कार्यों के बारें में बताया | देहात जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने कार्यक्रम का संचालन किया | 
मीटिंग में शामिल हुए बीकानेर देहात से जिलामहामंत्री ,मोहनलाल ढाल,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा,पूर्व जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ मेघवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत शामिल रहे |
![]()











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल