श्रीडूंगरगढ़ लाइव 22 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ में आज सक्रिय सेवादार और युवा साथी स्व. मुकेश गंगपारिया को प्रथम पुण्यतिथि पर उसके साथियों ने रक्तदान करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज के रक्तदान शिविर में युवाओ ने गजब का जोश दिखाया। शिविर में कुल 247 रक्तदाताओं ने पंजीयन करवाया। जिसमे 29 पंजीयन महिला शक्ति ने करवाया। कुल रक्तदान 222 यूनिट हुआ। पीबीएम टीम के इंचार्ज डॉ कुलदीप मेहरा ने सभी आयोजको को साधुवाद देते हुए कहा कि पीबीएम ब्लड बैंक में श्रीडूंगरगढ़ के रक्तवीरो का अमूल्य योगदान है।
गंगपारिया परिवार द्वारा ब्लड बैंक की समस्त टीम को साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों ने इस पुनीत कार्य मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने स्व मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके परिवार द्वारा किये गए इस कार्य को मानव सेवा का सबसे बड़ा धर्म बताया।

आज के इस कार्यक्रम में आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया और पूरे दिन रक्तदाताओं की सेवा की।

पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, कांग्रेस नेता हरिराम बाना, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़ावलिया, समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया, पार्षद रामसिंह जागीरदार, सरदारशहर रोड बिल्डिंग मेटेरियल एशोसिएशन, बजरंग दल, नागरिक विकास परिषद, लकेश चौधरी, श्याम जोशी, श्याम सारस्वत, कैलाश प्रजापत, विशाल सैनी, अशोक गुर्जर सहित अनेक सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।











अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?