श्रीडूंगरगढ़ लाइव 22 जून 2023।दुसारणां तृतीय जीएसएस स्वीकृत, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार
श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर जोधपुर डिस्कॉम ने क्षेत्र के गांव दुसारणां बड़ा में जीएसएस की स्वीकृति दी है। दुसारणां तृतीय जीएसएस की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। इस संबंध में जानकारी देकर विधायक महिया ने बताया कि दुसारणां तृतीय सब स्टेशन की मांग के आधार पर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के साथ ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से मिलकर जीएसएस स्वीकृति का प्रस्ताव दिया था। जिस पर जोधपुर डिस्कॉम ने दुसारणां तृतीय जीएसएस की स्वीकृति जारी कर दी है। यह जीएसएस बनने से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं व किसानों को फायदा मिलेगा। विधायक महिया ने कहा कि अब इस जीएसएस को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा।
समाजसेवी की मूर्ति का विधायक ने किया अनावरण, बड़ी संख्या में आमजन रहे उपस्थित

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्र के गाँव बिग्गाबास रामसरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में समाजसेवी जीयाराम पड़िहार की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भी बिग्गाबास रामसरा सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक महिया ने स्वर्गीय जीयाराम पड़िहार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजसेवी लोगों को याद करते हुए हमेशा युवाओं को प्रेरणा देनी चाहिए कि शिक्षा ही जीवन का अभिन्न अंग है। जिसका कोई बंटवारा नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की नींव रखना वर्तमान में अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने गाँव की मुख्य समस्याओं व माँगो के संबंध में क्षेत्रीय विधायक को अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं के निस्तारण व माँगों को पूरा करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश