श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जून 2023। यह राजस्थान विधानसभा का अंतिम वर्ष है और सरकार व नेता चुनावी मोड में आ चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं की और पार्टियों की सक्रियता बढ़ी है। स्थानीय स्तर के नेताओं ने भी अपनी सक्रियता बढ़ाई है और जनता और संगठन के बीच, पार्टी प्रदेश अधिकारियों के बीच उनकी उपस्थिति दर्ज करवानी शुरू हो चुकी है।राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने में अब कुछ ही महीने शेष रह गए है।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय जयपुर पहुंच कर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर से औपचारिक मुलाकात की। सुथार के साथ युवा भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, नवरतन राजपुरोहित और पार्षद भरत सुथार भी मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव को पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने बताया कि उनकी ये मुलाकात सांगठनिक गतिविधियों को लेकर थी। चुरू प्रभारी और बीकानेर जिले के निवासी होने के नाते प्रदेशाध्यक्ष ने दोनों ही क्षेत्रों की औपचारिक चर्चा की। केंद्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्र की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों को जनता के सामने लाने पर विस्तृत चर्चा की गई।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश