Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

योग दिवस पर कस्बे में हुए आयोजन, अनुराधा कायाकल्प सेंटर में करवाया गया योगाभ्यास

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 जून 2023। दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा गली में कर्मा कॉम्प्लेक्स में 21 नवम्बर 2022 से निःशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र के रूप में संचालित अनुराधा कायाकल्प सेंटर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपल में योग साधकों ने प्रातः 6:00 से 7:30 योगाभ्यास करवाया गया। इस कार्यक्रम में कस्बे के योग साधकों ने भाग लिया।वृयोवृद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवक रूपचंद सोनी ने ध्यान एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी।शंकर लाल भुवाल महाराजा साबुन जयपुर, कानाराम तर्ड, गोपाल शर्मा, दुर्गा दत्त पालीवाल, श्रीमती प्रेमलता डागा, रामकन्या प्रजापत, अनुराधा भुवाल, मानसी पालीवाल, बंसी नाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामुहिक योग किया। योगाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश भुवाल ने सभी योग साधको योगाभ्यास करवाया और सभी दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने योग क्रियाओं के साथ उचित खान पान के बारे में जानकारी दी।

error: Content is protected !!