श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जून 2023।एक ओर जहां आये दिन पुलिस थाने में दहेज के मुकदमें दर्ज होते रहते हैं वहीं श्रीडूंगरगढ के आदर्श नगर निवासी कुलदीप पुत्र महावीर प्रसाद झाझड़िया ने अपने दो पुत्रों की बिना दहेज के शादी करके पूरे समाज में एक प्रेरणास्पद उदाहरण पेश किया है। गत 11 जून को कुलदीप चौधरी ने अपने दोनों पुत्रों की शादी लक्ष्मी पुत्री बीरबलसिंह कस्वां निवासी लालासर और प्रियंका पुत्री केशराराम बेनीवाल निवासी रामसर कस्वां से सिर्फ 1रुपये और नारियल लेकर समाज के सामने उदाहरण पेश किया। कुलदीप चौधरी ने बताया कि हमने अपने बलबूते से सब कुछ किया है तो हमारी सन्तान भी दहेज नहीं, अपने बलबूते पर सब कुछ करेंगे। हमारे बेटों के ससुराल वालों ने अपने कलेजे की कोर को हमें बड़े विश्वास से सौंपा है यहीं हमारा असली धन है। चौधरी ने आह्वान किया कि बहू को बेटी मानकर सम्मान देना चाहिए ताकि समाज में दहेज की कुरीति समाप्त हो सके।
झाझड़िया के मित्र पुलिस कॉन्स्टेबल पुनीत ने कहा कि आये दिन हमारे पास दहेज और महिला उत्पीड़न के मामले आते रहते है। समाज मे ऐसी शुरुआत हो तो इस तरह के मामलों में कमी भी आयेगी और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।बेटी और बहू में फर्क नही होना चाहिये।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल