श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जून 2023।लीलाधर पुत्र राधाकिशन जाट उम्र 24 वर्ष निवासी सहजरासर ने पुलिस को बताया कि उसने आडसर गांव में पिछले 02 वर्षों से ट्यूबवेल काश्त पर ले रखा है। इसी दौरान उसकी इसी गांव की एक लड़की से बातचीत शुरू हो गई। गत 15 जून को शाम को 09 बजे उस लड़की ने बुलाया तो आडसर बस स्टेण्ड पर चला गया। मैं उसे साथ लेकर होटल पर ले गया और वहां बने हॉल में बैठकर बाते करने लग गये। कुछ ही देर में रणजीत नायक निवासी आडसर आया और मेरी मोटरसाईकिल की चाबी छीन ली तथा लड़की से छेडछाड की और 2000 रूपये में शारीरिक सम्बन्ध बनाने का कहा तो लड़की ने मना कर दिया। रणजीत ने हम दोनों को कमरे में बन्द कर दिया। हम दोनों डर गये और पीछे के गेट से बाहर निकल कर खेतों की तरफ भाग गये। रणजीत नायक, महेन्द्र नायक, हंसराज नायक, दलीप, मामराज निवासी आडसर ने मेरी ही मोटरसाईकिल से पीछा कर हम दोनों को पकड़ लिया और हम दोनों के साथ मारपीट की। लड़की को उसका पिता, मामराज व महेन्द्र घर ले गये। मुझे हंसराज व रणजीत ने बन्धक बना लिया और लाठीयों से मारपीट करते रहे। रात्रि के 02 बजे के आसपास मामराज, महेन्द्र वापिस आये और सभी मिलकर मुझे जबरदस्ती उठाकर गोचरी भूमि जोहड पायतन में ले गये और लाठीयों, लातों, थाप-मुक्की व बैल्ट से मारपीट करते रहे। सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास आडसर संरपच शिवलाल और तीन चार अन्य व्यक्ति आये और मुझे छुड़वाया और मुझे शंकर थोरी के होटल पर लाकर बैठा दिया। पुलिस को फोन कर सूचना दी तो पुलिस आ गई और मुझे श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पीटल में भर्ती करवा दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले युवक पर लड़की की माँ द्वारा लज्जाभंग करने की कोशिश करने और जातिसूचक गाली देने का भी मुकदमा करवाया गया है। पुलिस दोनों तरफ से मामले की जांच कर रही है।
महिला को अकेला जान, लज्जा भंग करने का प्रयास, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकद्दमा दर्ज










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर