Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जब रक्षक ही डराने लग जाये तो आमजन जाए कहाँ…? पुलिसकर्मी की आमजन को धमकाने का ऑडियो वायरल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जून 2023।जब रक्षक ही डराने लग जाये तो आमजन जाए कहाँ…?
सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये रिकॉर्डिंग नापासर थाने में कार्यरत पुलिस हेडकॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार की है जो कि नशे में किसी आम नागरिक को पुलिस की धौंस दिखाकर गालियां निकाल रहे है।
उनके द्वारा उक्त व्यक्ति को मां-बहन की गंदी और भद्दी गालियां निकाली जा रही है। उसे धमकाया जा रहा है।
क्या पुलिस प्रशासन का आम आदमी के प्रति यही रवैया है…?
क्या किसी गरीब और मजबूर व्यक्ति के साथ पुलिस इसी तरह से व्यवहार करती है…?
क्या वर्दी को इतने अधिकार मिल गए है कि वो किसी पर भी अपना रोब जमा सके…?

क्या बड़े अधिकारी इसके लिए जवाबदेह है…?

सुने ऑडियो….

error: Content is protected !!